Economics

What Is The Upstox Demate Account

What Is The Upstox Demate Account

नमस्ते आप सभी को।
आप सब कैसे है उम्मीद करती हूं कि आप सब स्वस्थ होंगे और पैसा कमा रहे होंगे हमारे विडीयो को देख कर।
तो चलिए आज का टॉपिक को स्टार्ट करते हैं।
वीडियो समाप्त होने से पहले मैं आपको बता देती हूं की यदि आप Upstox में अपना अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में Upstox का लिंक दिया गया है जहां से आप जाकर ओपन कर सकते हैं।
Upstox में अपना अकाउंट open करके यदि अपने दोस्त या परिवार में अपने भाई बहन या किसी को भी यदि अपने रेफरल लिंक से अकाउंट ओपन कराते हैं तो आप प्रत्येक अकाउंट पर 200 रूपए का रेफरल रिवार्ड पा सकते हैं।
जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में तुरन्त withdraw लगा सकते हैं।
आइए मै अपना प्रूफ दिखा देती हूं , ताकि आप सभी को विश्वाश हो सके।
मै अपने Upstox अकांउट में लॉगिन करती हूं।
प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद रेफर एंड अर्न ऑप्शन पर क्लिक कर रही हूं आप लोग देख सकतें है की मैं लगभग छः हजार तक कमा चुकी हूं।
मै थोड़ा आपको बता Upstox के बारे में बता देती हूं की ये है क्या चीज।
अगर आप से कहा जाय कि आप ऑनलाइन अपने दोस्तों के बैंक अकाउंट में पैसा भेजिए तो आप क्या करेगें।
आप अपने दोस्त के पास पैसा भेजने के लिए Paytm, गूगल पे या फोन पे पर अपना एक अकाउंट ओपन करेगें या ओपन किए होंगे।
इसी एकाउंट से ऑनलाइन अपने दोस्त के अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं।
अब इसी तरह आप से कहा जाय की शेयर मार्केट से किसी कम्पनी का शेयर खरीदो तो आप कहा जाकर खरीदेंगे।
इसके लिए आपको Upstox में अपना अकाउंट ओपन करना पड़ेगा जिसे डीमैट अकाउंट कहा जाता हैं अकाउंट ओपन करने के बाद आप शेयर मार्केट में पैसा इन्वेसमेंट करके शेयर खरीद बेच सकते हैं।
आप शेयर मार्केट में Upstox से खरीदे या न खरीदे लेकिन आप रेफर करके पैसा जरुर कमा सकते हैं।
अगर आप दिन भर में दो से तीन लोगों का Upstox में अकांउट ओपन कराएंगे तो आप को 600 रूपए मिल जायेगा।
Upstox में अकांउट ओपन करने के लिए ओपन करने के लिए डैक्यूमेंट क्या क्या होना चाहिए।
पहली बात तो आपके पास एक पैन कार्ड,
आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर,
गूगल पे, फोन पे या पेटीएम जैसे अकाउंट होना चाहिए
आपका एज 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
यदि इतने डॉक्युमेंट है तो आप अपना अकाउंट Upstox में ओपन कर सकते हैं।
Upstox में अपना अकाउंट ओपन कैसे करें।
आप सबसे पहले दिए गए डिस्क्रिप्शन में लिंक पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको प्ले स्टोर पर redirect कर दिया जाएगा जहां से आप Upstox का एप्लिकेशन डाउनलोड करेगें
एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आपको sign up पर क्लिक करके अपना बेसिक डिटेल्स भरना होगा ।
डिटेल्स भरने के अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और सिग्नेचर का फोटो अपलोड करना है।
ये सब कर लेने के बाद आपको अपना आधार कार्ड का नम्बर डालना है नम्बर डालने के बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर पर otp आएगा otp डालकर आपको esign कर लेना है
Esign हो जानें के बाद आपका अकांउट successfully open हो जायेगा।
अब अपने फ्रेंड को रेफर करके अर्न कर सकते हैं।
यदि किसी भी प्रकार का प्रॉब्लम होता है अकाउंट से संबधित तो आप हमें दिए गए whatsapp 7275579503 पर मैसेज करे।
हम आपकी पूरी हेल्प करेगें।
यदि हमारी वीडियो आप सभी को पसन्द आया हो तो चैनल सब्सक्राइब और वीडियो लाइक करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
error: Content is protected !!