What is mutual funds
What is mutual funds
सरल भाषा में म्यूचुअल फंड को समझा जाय तो यह एक प्रकार का Common Funds है जहां पर लोग अपना पैसा निवेश कर सकते हैं
आईए इसको details में समझते हैं
ऐसे समझिए की यदि मुकेश अंबानी को पैसा की जरूरत है जिनके पास हजारों करोड़ों रूपए की कम्पनी है और आप उन्हे पैसा देना चाहते हैं जबकि आपके पास 10 हजार रूपए ही है इतना कम पैसा डायरेक्टली इतनी बड़ी कम्पनी में आप नही लगा सकते हैं मान लीजिए की आप 1000 लोगो का ग्रुप बनाकर करोड़ों रूपए इकट्ठा कर लिए अब तो इतना रूपए में डील कर सकते हो लेकिन क्या गारेंटी की कम्पनी आपका पैसा वापस करेगी इसी गारेंटी के लिए सरकार बीच में आकर SEBI नाम की संस्था के द्वारा सिक्योरिटी प्रदान करती है अब बात आती है की पैसा किसे दिया जाय सेबी को या डायरेक्ट कम्पनी को इसके लिए सरकार ने एक कॉमन फंड्स बनाया है जहां कोई भी पैसा निवेश कर सकता है इसी कॉमन फंड्स को ही म्यूचुअल फंड्स कहा जाता है जिसे सभी बैंक SBI, ICICI BANK,HDFC BANK और LIC जैसी कम्पनी Mutual funds के द्वारा लोगो से पैसा निवेश कराती हैं और उन्हें एक फिक्स Rate पर रिटर्न देने का वादा करती हैं अब ये Mutual फंड्स कम्पनी मुकेश अंबानी, अडानी किसी भी कम्पनी में इन्वेसमेंट कर सकती है और ये share market, बॉन्ड, शॉर्ट टर्म डेट में पैसा निवेश करके अच्छा रिटर्न पाती हैं और रिटेल इन्वेस्टर को रिटर्न का कुछ परसेंट दे देती हैं
क्या म्यूचुअल फंड में पैसा Safe है
आपका पैसा यहां Safe नही रहता क्योंकि कभी कभी MF की कम्पनी जहां पैसा निवेश करती है वहां नुकसान होने की वजह से रिटर्न नही दे पाती हैं इसलिए आप जहां भी पैसा लगाएं सोच समझ के लगाए
पैसा लगाएं Mutual Funds या Share Market?
आप दोनो जगह लगा सकते है लेकीन ज्यादा पैसा स्टॉक मार्केट के इक्विटी में लगाना चाहिए क्योंकि वहां आप एक हिस्सेदारी ले रहें है कम्पनी में। वह कम्पनी जिसका आप share खरीदे हैं वह जितने पर्सेंट की ग्रोथ करेगी उतने परसेंट का आपको रिटर्न (लाभ) मिलेगा
Share Market में पैसा कैसे लगाएं
यदि आपको कुछ नही पाता है की Share Market क्या है इसमें पैसा कैसे लगाते हैं तो मैं आपको आसान भाषा में बताने वाला हूं। आपको सबसे पहले एक ऑनलाइन एकाउंट ओपन कराना पड़ेगा जिसे डीमैट एकाउंट बोलते है
एकाउंट ओपन के लिए डॉक्युमेंट
Demate Account ओपन करने के आपके पास आधार कार्ड, और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक एकाउंट, और एक पैन कार्ड होना चहिए यदि ये सभी डॉक्युमेंट है तो आप ओपन कर सकते हैं
ऑनलाइन एकाउंट ओपन करने के लिए क्लिक करे ओपन हो जाने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसके द्वारा आपको लॉगिन करना होगा अब आप Funds वाले option me जाकर फंड्स एड करके share खरीद और बेच सकते है
उम्मीद करता हूं म्यूचुअल फंड आपको समझ में आ गया होगा।