UPSSSC PET GS QUIZ
UPSSSC PET में पूछें जाने वाले अति महत्वपूर्ण प्रश्न जो किसी न किसी परीक्षा में पूछा जा चुका है दिए गए सभी प्रश्न का उत्तर नीचे दिया गया है
1) भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता है
A मोहम्मद गौरी
B इल्तुतमिश
C महमूद गजनी
D जहीरूद्दीन बाबर
2) निम्नलिखित में से कौन भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित नहीं था
A महात्मा गांधी
B जयप्रकाश नारायण
C मोहम्मद अली जिन्ना
D अरूणा आसिफ अली
3) 19 वीं शताब्दी में यंग बंगाल आंदोलन के प्रवर्तक थे
A रसिक कुमार मलिक
B हेनरी विवियन डेरोजियो
C रामतनु लाहिड़ी
D पियरी चंद्र मित्रा
4) भारतीय संविधान में संविधान संशोधन के कितने प्रकार का वर्णन किया गया है
A एक प्रकार
B दो प्रकार
C तीन प्रकार
D चार प्रकार
5) इल्तुतमिश के शासनकाल में निम्नलिखित में से कौन सा एक चांदी का सिक्का प्रयोग में था
A टंका
B रुपया
C मोहर
D जीतल
6) सल्तनत काल में किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया था
A फारसी
B तुर्की
C अरबी
D उर्दू
7) किस अधिनियम में प्रांतों के दैवध शासन की स्थापना की गई
A भारत शासन अधिनियम 1935
B भारत शासन अधिनियम 1813
C भारत शासन अधिनियम 1919
D माल मांटिक अधिनियम 1909
8) भारत में योजना आयोग की स्थापना कब हुई
A 1 अप्रैल 1951
B 1 अप्रैल 1950
C 6 अगस्त 1952
D 15 मार्च 1950
9) पूर्ण रूप से स्थापित पहला भारतीय बैंक किसे माना जाता है
A पंजाब नेशनल बैंक
B रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
C बैंक ऑफ़ मद्रास
D अवध कमर्शियल बैंक
10) निम्नलिखित पर लाल किले की तस्वीर किस नोट पर बनी हुई
A 50 रुपये
B 2000 रुपये
C 500 रुपये
D 100 रुपये
11) दिल्ली मुंबई व चेन्नई कौन से राष्ट्रीय मार्ग से जोड़ते हैं
A NH-19
B NH-16
C NH 42
D NH-48
12) कायला क्या है
A तराई मैदान
B केरल के लैगून
C गंगा डेल्टा
D पठारी मैदान
13) देश में सर्वाधिक सकल बोया गया क्षेत्र किस फसल के अंतर्गत है
A बाजरा
B चावल
C मक्का
D दलहन
14) प्रतिदिन 8 घंटे चलने पर सवार के 10 लैंपो की मासिक खपत होगी
A 250 मात्रक
B 240 मात्रक
C 480 मात्रक
D 500 मात्रक
15) निम्नलिखित में से प्रत्येक की बूंद को चार अलग-अलग स्लाइडो पर रखा गया इनमें से कौन सी स्कंदित नहीं होगी
A रक्त प्लाज्मा
B पल्मोनरी शिरा का संपूर्ण रक्त
C पलमोनरी धामिनी से लिया गया रक्त
D रक्त सीरम
इसे भी पढ़ें
1) Relway Group-D Practice Quiz _ Click Here
2) Ancient History Important Quiz _ Click Here
3) How To Earn Money From Home_ Click Here
उत्तरमाला
1(A),2(B),3(C),4(D),5(A),6(A),7(C),8(D),9(A),10(C),11(D),12(B),13(B),14(B),15(D)
One Comment