Geography

The United Nations

संयुक्त राष्ट्र संघसंयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 ईस्वी को हुई थी इसका प्रधान कार्यालय न्यूयार्क में स्थित है इसके सदस्यों की वर्तमान संख्या 193 है अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, अरबी, रूसी, स्पेनिश संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय की भाषा है जबकि कार्यकारी भाषा अंग्रेजी व फ्रेंच है संयुक्त राष्ट्र संघ की पृष्ठभूमि हल्की नीली है और उस पर श्वेत रंग से राष्ट्र संघ का प्रतीक बना हुआ है

संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख अंग  इसके निम्नलिखित  6 प्रमुख अंग है जो इस प्रकार है

1. महासभा(The General Assembly) यह संयुक्त राष्ट्र संघ का एकमात्र और जिसमें संघ के सभी को सदस्यता प्राप्त है एवं उन्हें समान अधिकार दिया गया है इसका अधिवेशन वर्ष में एक बार अवश्य बुलाया जाता है जो सितंबर माह में न्यूयॉर्क में होता है इसे शांति और सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों का दायित्व प्रदान किया गया है

2. सुरक्षा परिषद(Security Council)— यह विश्व शांति और सुरक्षा से संबंधित संयुक्त राष्ट्र संघ के दायित्व को पूरा करने वाली आदेशात्मक संस्था है इसके कुल 5 सदस्य हैं अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन एवं रूस जब तक सुरक्षा परिषद का अस्तित्व है इन पांचों की स्थाई सदस्यता बनी रहेगी सुरक्षा परिषद के 10 अस्थाई सदस्य भी हैं जिन्हें महासभा द्वारा 2 वर्षों के लिए चुना जाता है अस्थाई सदस्यों में समानता पांच अफ्रीकी एशियाई देशों से दो लैटिन अमेरिका दो पश्चिमी यूरोप तथा एक पूर्वी यूरोप से चुना जाता है सुरक्षा परिषद के प्रत्येक स्थाई सदस्य को निषेधाधिकार प्राप्त है इस व्यवस्था के अनुसार पांच स्थाई सदस्यों में से कोई एक एक भी किसी महत्वपूर्ण निर्णय की विपक्ष में वोट दे देता है तो वह विषय अस्वीकृत समझा जायेगा

3. आर्थिक एवं सामाजिक परिषद(The Economic and Social Council)—इस परिषद के 54 सदस्य हैं इसके कार्यों में युद्ध एवं सशस्त्र की राजनीति को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय विषय के सभी विषय आते हैं यह आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक, शिक्षा तथा स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न संस्थाओं का अध्ययन कर उन पर रिपोर्ट तैयार करती है तथा उनसे संबंधित सुझाव महासभा एवं अन्य संबंधित संस्थाओं को भेजती है

4. न्यास परिषद (Trustisheep Council)— इस परिषद के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र संघ उन सभी राष्ट्र के प्रशासन एवं सुरक्षा से संबंधित दायित्व का कार्य स्पष्ट होता है जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद भी स्वतंत्रत नहीं हो पाए

5. सचिवालय(The Secretariat)—यह संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रशासनिक अंग है सचिवालय में एक महासचिव एवं अन्य कर्मचारी होते हैं महासचिव की नियुक्ति 5 वर्षों के लिए सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासभा द्वारा की जाती है

6. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय— इस न्यायालय में 15 सदस्य होते हैं जो महासभा एवं सुरक्षा परिषद द्वारा निर्वाचित किए जाते हैं इसका मुख्यालय (हेग) नीदरलैंड में है अंतर्राष्ट्रीय विधि के क्षेत्र में मान्यता प्राप्त व्यक्ति ही न्यायाधीश के रूप में चुना जाता है न्यायाधीशों का कार्यकाल 9 वर्षों का होता है पर उनको दोबारा चुने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है यह न्यायालय किसी विवाद के विषय पर विवाद ग्रस्त देशों द्वारा मामला उपस्थित किए जाने पर उसके संबंध में निर्णय देता है

Telegram Join करेhttps://t.me/poojamishra 

Whatsapp Group Join

https://chat.whatsapp.com/JKMx2z3Ww6LLFQrrt3OYgw   

यदि किसी भी प्रकार का content चाहिए तो कमेंट जरुर करे और मैं आपको reply जरूर दूंगा

Related Articles

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
error: Content is protected !!