SSC MTS Previous Year Question
SSC MTS Previous Year Question
SSC MTS Previous Year GS Question को इस पोस्ट में पढ़ने वाले है जो कि 2023 के SSC MTS Exams के लिए महत्वपूर्ण है। यदि आप भी 2023 एसएससी MTS एवम हवलदार का पेपर देने वाले हैं तो इस प्रकार के प्रश्नों को पढ़ना न भूलें। इसमें भुगोल और Polity के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है जो की विगत वर्षो में पूछे जा चुके है।
प्रश्न 1) भारत के नागरिकों को किस अनुच्छेद के तहत उच्च न्यायालय में रिट जारी करने का अधिकार है
(A) अनुच्छेद 32
(B) अनुच्छेद 112
(C) अनुच्छेद 226
(D) अनुच्छेद 216
प्रश्न 2) उत्तर प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल कौन है?
(A) योगी आदित्यनाथ
(B) केशव प्रसाद
(C) आनंदी बेन पटेल
(D) राम नाइक
प्रश्न 3) किस देश के सविधान से संविधान संशोधन की प्रक्रिया को लिया गया है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) जर्मनी
(C) ब्रिटेन
(D) रूस
प्रश्न 4) निम्नलिखित में से भाषा के अधार पर गठित भारत का पहला राज्य कौन सा है
(A) तेलंगाना
(B) झारखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
प्रश्न 5) निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में मार्शल लॉ का उल्लेख है
(A) अनुच्छेद 32
(B) अनुच्छेद 34
(C) अनुच्छेद 35
(D) अनुच्छेद 28