GeographySSC CHSL & MTS

SSC MTS 2023 Geography MCQ

SSC MTS 2023 Geography MCQ

SSC MTS 2023 Geography MCQ जो कि एक महत्तवपूर्ण topic है परीक्षा के दृष्टिकोण से। यदि आप SSC MTS 2023 का पेपर देने वाले हैं तो इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें, इस पोस्ट में ज्योग्राफी के 15 objective question ऐसे है जो SSC MTS के previous पेपर से लिया गया है। इस बार ssc mts का मेरिट लिस्ट केवल दो subject GS और English के Number पर बनेगी इसलिए आपके लिए Geography का Objective Questions पढ़ना अति आवश्यक है ।
प्रश्न 1) सिंधू नदी जम्मू काश्मीर में एकमात्र जिले से होकर बहती है
(A) लेह
(B) कुपवाड़ा
(C) श्रीनगर
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) लेह

प्रश्न 2) भारत की किस नदी को विश्वघाती नदी की संज्ञा दी गई है?
(A) गंगा
(B) गोदावरी
(C) हुगली
(D) सोन
Show Answer
Answer :-(C) हुगली

प्रश्न 3) विश्व की कौन सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है?
(A) नील नदी
(B) जायरे नदी
(C) राइन नदी
(D) टेम्स नदी
Show Answer
Answer :- (B) जायरे नदी

Notes : अफ्रीका में स्थित नील नदी पर आस्वान बांध, स्वेत नील नदी पर ओवन बांध और ब्लू नील नदी पर सोनार बांध बनाया गया है।

प्रश्न 4) विक्टोरिया जल प्रपात निम्नलिखित में से किस नदी पर बनाया गया है
(A) जंबोजी
(B) राइन
(C) टेम्स
(D) कांगो

Show Answer
Answer :- (A) जंबोजी

प्रश्न 5) हिमाचल प्रदेश के किस नदी को चंद्र भागा नदी कहा जाता है?[SSC MTS 2021]
(A) सतलज
(B) व्यास
(C) चिनाब
(D) None Of These
Show Answer
Answer :- (C) चिनाब

प्रश्न 6) निम्नलिखित में से कौन सी नदी गंगा के बाएं तट से निकलने वाली अन्तिम सहायक नदी है? [SSC MTS 2019]
(A) कोसी
(B) चंबल
(C) बेतवा
(D) महानदी
Show Answer
Answer :- (D) महानदी

प्रश्न 7) बंगाल की शोक कही जाने वाले नदी गोदावरी की सहायक नदी कौन सी है [SSC CHSL 2019]
(A) हुगली
(B) नर्मदा
(C) रावी
(D) पेरियार
Show Answer
Answer :-(A) हुगली

प्रश्न 8) भारत में उत्तर से दक्षिण की ओर प्रवाह करते समय सतलज, जासकर, और श्योक नदी का सही क्रम है।
(A) सतलज, श्योक और जास्कर
(B) श्योक, सतलज और जास्कर
(C) जास्कर, श्योक और सतलज
(D) श्योक, जास्कर और सतलज
Show Answer
Answer :-(D) श्योक, जास्कर और सतलज

प्रश्न 9) गंगा नदी की एकमात्र सहायक नदी जिसका उद्गम स्थल फुल्हार झील से है?
(A) बेतवा
(B) केन
(C) सोन
(D) गोमती
Show Answer
Answer :- (D) गोमती

प्रश्न 10) निम्नलिखित में से गंगा नदी को बंगलादेश में किस नाम से बुलाया जाता है?[SSC CGL 2014]
(A) दिहांग
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) पद्मा
(D) A वा C दोनो
Show Answer
Answer :- (C) पद्मा

नदी से संबधित 10 महतवपूर्ण प्रश्न दिए है जो किसी न किसी वर्ष SSC MTS, CHSL & CGL में पूंछे जा चुके है।
यदि आप लोगो को किसी भी प्रकार का सुझाव देना है तो comment करके जरूर बताएं।
मै कोशिश करुंगा जल्द रिप्लाई करने का।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!