Relway Group D और UPSSSC PET के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न है जो विगत वर्षो में पूछें जा चुके है प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अंत में दिया गया है
1. निम्नलिखित में से किस गुप्त शासन ने हूणों को पराजित किया था
(a) कुमारगुप्त ने
(b) स्कंदगुप्त ने
(c) चंद्रगुप्त द्वितीय ने
(d) समुद्रगुप्त ने
2. निम्नलिखित में से चंद्रगुप्त के दरबार के नवरत्नों में शामिल नहीं था-
(a) कालिदास
(b) वररूचि
(c) चरक
(d) वराहमिहरि
3. दीनदयाल उपाध्याय बंदरगाह को कहा जाता है-
(a) कांडला बंदरगाह
(b) कोच्चि बंदरगाह
(c) विशाखापट्टनम बंदरगाह
(d) मुंबई बंदरगाह
4. सर्वोदय योजना का प्रतिपादन निम्न में से किसने किया ॽ
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) एम .एन .रॉय
(c) मन्नारायण अग्रवाल
(d) एम.के सिंह
5. नीति आयोग की स्थापना कब हुई ॽ
(a) 25 जनवरी 2016
(b) 1 जुलाई 2015
(c) 14 मई 2014
(d) 1 जनवरी 2015
6. प्रतिदिन 8 घंटे जलाने पर 100 वाट के 10 लैंमपो की मासिक खपत होगीॽ
(a) 250 मात्रक
(b) 480 मात्रक
(c) 240 मात्रक
(d) 500 मात्रक
7. किसी द्रव के पृष्ठ तनाव का कारण है-
(a) अणुओं के मध्य आसंजक बल
(b) अणुओं के मध्य गुरुत्वाकर्षण बल
(c) अणुओं के मध्य विद्युत बल
(d) अणुओं के मध्य ससंजक बल
8. दिल्ली ,मुंबई व चेन्नई कौन से राष्ट्रीय मार्ग से जुड़ते हैं
(a) NH-19
(b( NH-48
(c) NH-16
(d) NH-42
9. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन से राज्य से नहीं गुजरता है ॽ
(a) छत्तीसगढ़
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश
10. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस प्रकार का न्याय वर्णित हैॽ
(a) राजनीतिक न्याय
(b) आर्थिक न्याय
(c) सामाजिक न्याय
(d) उपरोक्त सभी
11. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने माना की उद्देशिका संविधान का अंग नहीं है ॽ
(a) केसवानंद भारती वाद
(b) बेरुबाड़ी यूनियन वाद
(c) यूनियन ऑफ इंडिया बाद
(d) बनारसीदास वाद
12. विजयनगर साम्राज्य में किस राजा को आंध्रभोज के नाम से जाना जाता थाॽ
(a) विरुपक्ष द्वितीय
(b) विजयराय द्वितीय
(c( कृष्णदेव राय
(d) देवराय प्रथम
13. राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ॽ
(a) केंद्र सरकार द्वारा
(b) राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा
(d) प्रधानमंत्री द्वारा
14. निम्नलिखित में से किस का निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है
(a) प्रोटीन
(b) हार्मोन
(c) एंजाइम
(d) विटामिन-A
15.MRI मशीन में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है
(a) ध्वनि तरंग
(b) चुंबकीय तरंग
(c) एक्स किरणें
(d) पराश्रव्य तरंगें
उत्तरमाला_
1(b), 2(c), 3(a), 4(a), 5(d), 6(c), 7(d), 8(b), 9(a), 10(d), 11(b), 12(c), 13(a), 14(d), 15(b)
Back to top button
error: Content is protected !!