Railway Group D Fee Refund RRC 01/2029

Railway Group D Fee Refund Notice Railway Group D Fee Refund रेलवे ग्रुप डी फीस वापसी के संबध में दोस्तो आज हम आपको इस पोस्ट में आपको बताना चाहता हूं कि रेलवे द्वारा offficial notice जारी किया गया है कि RRC 01/2019 के सभी कैंडिडेट जिन्होंने CBT 1 की परीक्षा दी थी उनकी फीस वापस हो रही है। आप भी अपना फीस अपने बैंक एकाउंट में ले सकते हैं। लेने के लिए क्या क्या प्रोसेस है हम आपको सभी कुछ डिटेल्स बता देता हूं।
रेलवे ग्रुप डी फीस रिफंड का लिंक नीचे दिया गया है जहां से आप अपना बैंक एकाउंट add कर सकते हैं
Relway Group D Fee Refund All Steps
यदि आप RRC GROUP D के CBT – 1 का पेपर 2022 में दिया था तो आप अपनी उस फीस को आपने बैक एकाउंट में ले सकते है जिसे आप फॉर्म भरते समय पेमेंट की थी।
आपको साइबर कैफे या जहां कहीं से भरवाए थे कहीं भी जानें की जरुरत नही है आपको सिर्फ़ रेलवे के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या Sarkari Result की website पर जाकर अपना registration और Date Of Birth भर देना है।
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो इस तरह से दिखेगा जिसमे आपको अपना नाम और बैंक एकाउंट नम्बर और साथ ही साथ ifsc code डाल देना है उसके बाद सबमिट कर देना है।

आपका Deduct Fee आपके बैंक एकाउंट में आ जाएगी। खास बात ये है की रेलवे द्वारा यह जानकारी नहीं दी गईं है की पैसा कितने दिन बाद बैंक एकाउंट में आएगा।
RRC Group D Fee Refund Rule
रेलवे ने साफ तौर पर कहा है की फीस उन्ही स्टुडेंट का वापस होगा जो की CBT-1 परीक्षा में भाग लिए थे, जो विधार्थी परीक्षा दिए नही थे उनका फीस रिफंड नही होगा।
आपका सिलेक्श आरआरसी ग्रुप डी में हुआ हो न हो या न हुआ हो आप यदि CBT 1 Exams दिए है तो आप अपना फीस अपने बैंक एकाउंट में ले सकते है।
Official Website Link Click Here