RRC GROUP D- 26 August 2022 का पेपर के सभी प्रश्र ⁉️ दिए गए है जिसका उत्तरमाला अंत में दिया गया है
Q.1) भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं किस वर्ष जयंती मनाई गई [GROUP D- 26/08/2022]
(A) 2019
(B) 2018
(C) 2017
(D) 2021
Q.2) विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप मजूली किस नदी के द्वारा निर्मित हैं [GROUP D- 26/08/2022]
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) कोसी
(D) गोदावरी
Q.3) अगस्त 2021 में प्रकाशित फोर्ब्स के आंकड़ा के अनुसार विश्व में तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है [GROUP D- 26/08/2022]
(A) तमिल
(B) बंगला
(C) मराठी
(D) हिन्दी
Q.4) किस राज्य ने पुरी तरह से कागज रहित होने के लिए राष्ट्रीय ई विधान एप्लीकेशन (नेवा) कार्यक्रम को लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) नागालैंड
(D) मणिपुर
Q.5) 1974 ई में महिला सेवा सहकारी लिमिटेड बैंक की स्थापना कहां हुई [GROUP D- 26/08/2022]
(A) मुंबई
(B) अहमदाबाद
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता
Q.6) 14th National Wheelchair Fencing Championship 2022 कहां आयोजित हुई
(A) मुंबई
(B) भुवनेश्वर
(C) बैंगलौर
(D) भोपाल
Q.7) कोशिका की ऊर्जा मुद्रा किसे कहते है
(A) ADP
(B) ATP
(C) ग्लूकोज
(D) प्रोटीन
Q.8) आवर्त सारणी में सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक वाला तत्व कौन सा है [GROUP D- 26/08/2022]
(A) फ्लोरीन
(B) क्लोरिन
(C) ब्रोमीन
(D) आयोडीन
Q.9) 86 वा संविधान संशोधन 2002 में 21(A) को प्राथमिक शिक्षा को मूल आधिकार बनाया गया इसमें किस वर्ष के बच्चो को अनिवार्य शिक्षा देने का प्रावधान है
(A) 6 से 14 वर्ष
(B) 6 से 18 वर्ष
(C) 12 से 18 वर्ष
(D) 12 से 14 वर्ष
Q.10) किसी तत्व में हाईड्रोजन का जुड़ना कौन सी अभिक्रिया कहलाती है [GROUP D- 26/08/2022]
(A) आक्सीकरण
(B) रिडॉक्स अभिक्रिया
(C) अपचायन
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.11) टमाटर और सिरका में कौन सा अम्ल पाया जाता है
(A) आक्जेलिक, एसिटिक एसिड
(B) सिट्रिक एसिड, एसिटिक एसिड
(C) लैक्टिक अम्ल, एसिटिक एसिड
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.12 यदि दो प्रतिरोध R1 और R2 जुड़े है तो उनका तुल्य प्रतिरोध कितना होगा [GROUP D- 26/08/2022]
(A) R1+R2/R1×R2
(B) R1+R2
(C) R1×R2/R1+R2
(D) R1-R2
Q.13) यदि 2ओम, 4ओम, 3ओम और 3ओम के चार प्रतिरोध श्रेणीक्रम 6 वोल्ट के बैटरी से जुड़े है तो धारा का मान कितना होगा
(A) 2 एम्पीयर
(B) 0.5 एम्पियर
(C) 1 एम्पियर
(D) 5 एम्पियर
Q.14) साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरुस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे [GROUP D- 26/08/2022]
(A) सी वी रमन
(B) सत्यार्थ प्रकाश
(C) रविन्द्रनाथ टैगोर
(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र
Q.15 भारत के किस राज्य ने छतों पर वर्षा संचयन अनिवार्य कर दिया है [GROUP D- 26/08/2022]
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) तामिलनाडु
(D) मेघालय
Q.16 अमृता देवी किन पेड़ो के रक्षा के लिए बलिदान दे दिया [GROUP D- 26/08/2022]
(A) खेजड़ी
(B) साल
(C) बरगद
(D) नीम
Q.17) राज्यसभा के सीटो का आवंटन किस अनुसूची में है
(A) प्रथम
(B) तीसरी
(C) चतुर्थ
(D) पांचवी
Q.18) यदि एक अवतल लेंस की फोकस दूरी 25 सेमी है तो लेंस की क्षमता क्या होगी
(A) – 4D
(B) 1/4D
(C) 4D
(D) 1/25D
Q.19 न्यूलैंड के ऑस्टक नियम से बेरेलियम का गुण किस तत्व के सामान है [GROUP D- 26/08/2022]
(A) Mg
(B) Na
(C) As
(D) Fe
Q.20)
Q.20) बड़े पेड़ किस माध्यम से अपशिष्ट गैसों का वातावरण में छोड़ते हैं [GROUP D- 26/08/2022]
(A) रंध्रों से
(B) वात्र रंध्र
(C) पत्ती से
(D) वाष्पोत्सर्जन
उत्तरमाला [1(A), 2(B), 3(D), 4(C), 5(B), 6(B), 7(B), 8(A), 9(A), 10(C), 11(A), 12(C), 13(B), 14(C), 15(C), 16(A), 17(C), 18(A), 19(A), 20(A)]
Back to top button
error: Content is protected !!