शेयर मार्केट के बादशाह अब राकेश झुनझुनवाला नही रहे
शेयर मार्केट के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला नही रहेभारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला काफी दिनो से बीमार चल रहे थे जिनका आज 62 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उन्होंने आज मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली डॉक्टरों के अनुसार मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनकी मौत हुई ऐसा लोग कहते है की राकेश झुनझुनवाला जिस मिट्टी को हाथ लगा लेते थे वो सोना बन जाती थी उन्होंने 5000 रुपय से शेयर मार्केट में शुरूआत की थीं लेकीन आज उनकी नेट वर्थ 40 हजार करोड़ रूपए है
फोर्ब्स के अनुसार राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 5.8 अरब डालर थी राकेश झुनझुनवाला सार्वजनिक रुप से आकाशा एयर के उदघाटन समारोह में अन्तिम बार देखे गए थे वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला नही रहा हैदराबाद के तेलेगाना में इनका 5 जुलाई 1960 ई में जन्म हुआ था इनके पिता इनकम टैक्स ऑफिसर थे बाद में राकेश झुनझुनवाला आपने पिता के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए राकेश झुनझुनवाला पेशे से चार्टर अकाउंटेड थे उन्होंने अपनी कैरियर की शुरूआत स्टॉक मार्केट में 5000 रूपए से की थी आज वो शेयर बाजार के जादूगर के रुप में जानें जाते हैं।