Indian Constitution MCQ

Polity Objective Questions 2022

सभी exams में polity से पूछे जाने प्रश्न इस पोस्ट में डाले गए हैं ये सभी quistion Relway Group D NTPC CBT-2 SSS CHSL MTS and State Exams Bank PO Airforce सभी परीक्षवो के लिए महत्वपूर्ण है चलिए अब देखते हैं_

1 भारत के किस राष्ट्रपति ने वीटो पावर का प्रयोग किया था

A नीलम संजीव रेड्डी

B ज्ञानी जैल सिंह

C रामनाथ कोविंद

D वीवी गिरि

उत्तर (B)

2 भारत के संविधान के किस भाग में हम नागरिकता से संबंधित प्रावधानों को पाते हैंॽ

A भाग 2

B भाग 5

C भाग 1

D भाग 4

उत्तर (A)

3 भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद स्पर्श का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता हैॽ

A अनुच्छेद 16

B अनुच्छेद 15

C अनुच्छेद 17

D अनुच्छेद 18

उत्तर (C)

4 भारतीय गणराज्य के संविधान का कौन- सा अनुच्छेद व्यक्ति की प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता के संरक्षण से संबंधित हैॽ

A अनुच्छेद 20

B अनुच्छेद 21

C अनुच्छेद 22

D अनुच्छेद 19

उत्तर (B)

5 वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अंतर्गत संपत्ति का अधिकार है एक-

A नैतिक अधिकार

B मौलिक अधिकार

C वैधानिक अधिकार

C उपयुक्त में से कोई नहीं

उत्तर (C)

6 संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार धर्म स्वतंत्रता का अधिकार किसके अधीन नहीं है ॽ

A सार्वजनिक व्यवस्था

B स्वास्थ्य

C सदाचार

D मानवतावाद

उत्तर (D)

7 निम्नलिखित में से किस एक प्रलेख को किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता का महानतम रक्षक माना जाता हैॽ

A उत्प्रेषण

B बंदी प्रत्यक्षीकरण

C परमादेश

D प्रतिषेध

उत्तर (B)

8 मौलिक अधिकार का संरक्षक है-

A न्यायपालिका

B संसद

C कार्यकारिणी

D उपयुक्त में कोई नहीं

उत्तर (A)

9 निम्नलिखित में से किस एक अधिकार को डॉ. बी. आर. अंम्बेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा गया है ॽ

A धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

B संपत्ति का अधिकार

C संवैधानिक उपचार का अधिकार

D समानता का अधिकार

उत्तर (C)

10 निम्न में से किस वाद ने भारतीय संविधान के मूल संरचना के सिद्धांत की रूपरेखा प्रतिपादित की ॽ

A केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य

B गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य

C शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ

D सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य

उत्तर (A)

11 निम्नलिखित में से किस एक का संरक्षण भारतीय नागरिक का मूल्य कर्तव्य हैॽ

A राष्ट्रीय ध्वज

B ग्राम पंचायत

C अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति

D वन्य प्राणी

उत्तर (D)

12 निम्नलिखित में कौन स्वर्ण सिंह समिति (1976) के सदस्य रहे हैॽ

A ए .आर .अंतुले

B एस. एस. रे

C हरिदेव जोशी

D सी.एम .स्टीफन

उत्तर (C)

13 मूल संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं ॽ

A 12

B 11

C 20

D 9

उत्तर (B)

14 नीति निदेशक तत्व क्या है ॽ

A वाद योग

B कठोर

C लचीला

D अ-वाद योग

उत्तर (D)

15 नागरिकता (संशोधन) विधेयक ,2019 संसद से कब पारित किया गयाॽ

A 10 दिसंबर 2019

B 13 दिसंबर 2019

C 21 दिसंबर 2019

D 11 दिसंबर 2019

उत्तर (D)

16 किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है ॽ

A भारत

B ऑस्ट्रेलिया

C संयुक्त राज्य अमेरिका

D कनाडा

उत्तर (C)

17 जोखिम भरे उद्योगों में बाल श्रम का उपयोग निषेध किया गया है ॽ

A भारत के संविधान द्वारा

B 10 दिसंबर 1946 के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय द्वारा

C संयुक्त राष्ट्र के चार्ट द्वारा

D उपरोक्त सभी

उत्तर (D)

18 भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कौन करता हैॽ

A निर्वाचित सांसद व विधायक

B सांसद

C भारत के नागरिक

D सांसद,विधान मंडलों के सदस्य

उत्तर (A)

19 निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर राष्ट्रपति सभी को अपने पद से हटा सकता है

A भारत का महान्यायवादी

B उच्च न्यायालय के प्रतिवेदन पर राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को

C उपराष्ट्रपति

D राज्यों के राज्यपाल

उत्तर (B)

20 राज्यपाल अपने पद पर कब तक रह सकता है-

A पूरे 5 वर्ष तक

B राष्ट्रपति की मर्जी तक

C 65 वर्ष की आयु तक

D प्रधानमंत्री की मर्जी तक

उत्तर (B)

21 राज्यसभा में कितने सदस्य राष्ट्रपति मनोनीत करता है ॽ

A 10

B 15

C 2

D 12

उत्तर (D)

22 यदि राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति दोनों पद खाली हो तो राष्ट्रपति पद कौन संभालेगाॽ

A मुख्य न्यायाधीश

B स्पीकर

C प्रधानमंत्री

D राज्यपाल

उत्तर (A)

23 भारत में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता हैॽ

A प्रधानमंत्री

B राष्ट्रपति

C उपराष्ट्रपति

D राज्यों के मुख्यमंत्री

उत्तर (B)

24 उपराष्ट्रपति को अपने कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व अपने पद से हटने का अधिकार किसको होता है ॽ

A राज्यसभा

B लोकसभा

C सांसद

D उच्चतम न्यायालय

उत्तर (C)

25 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है 

A अनुच्छेद 356

B अनुच्छेद 352

C अनुच्छेद 350

D अनुच्छेद 470

उत्तर (A)

इसे भी पढ़ें

Georgraphy Objective Questions

Ancient History MCQ

Indian Polity MCQ

उम्मीद करता हूं की दिए गए सभी प्रश्न आपको पढ़ कर अच्छा लगा होगा यदि आप को किसी भी और subject का content चाहिए तो मुझे comment करके जरूर बताएं

PDF Download करना चाहते हैं तो Telegram Ko Join कर लीजिए

 

 

 

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
error: Content is protected !!