General Science

Physics Objective Question

Relway Group D में पूछें जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न जो की विगत वर्षो में पूछें जा चुके है physics के objective question दिए गए है जिसकी परीक्षा में आने की संभावना है

 

Q.1 जब किसी पिण्ड पर दो सामान बल एक दूसरे की विपरीत दिशा में प्रयुक्त होते है तो पिण्ड पर प्रयुक्त होने वाला बाल कितना होगा

(A) शून्य

(B) दो गुना

(C) चार गुना

(D) तीन गुना

उत्तर (A)

Q.2 निम्नलिखित में से किस यूनिट का प्रयोग ध्वनि को मापने के लिए किया जाता है

(A) पास्कल

(B) हर्ट्ज

(C) हेनरी

(D) डेसिबल

उत्तर (D)

Q.3 पृथ्वी की सतह पर जहां वायु का घर्षण शून्य वस्तु कैसे गिरती है

(A) एकसमान त्वरण

(B) असमान चाल

(C) एक सामान वेग

(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर (A)

Q.4 जब किसी वस्तु को पानी में डाला जाता है तो उस पर ऊपर की ओर एक बल कार्य करता है जिसे कहा जाता है

(A) घर्षण बल

(B) गुरुत्व बल

(C) उत्प्लावन बल

(D) आकर्षण बल

उत्तर (C)

Q.5 जब प्रकाश किसी सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करता है तो इसकी गति पर क्या प्रभाव पड़ता है

(A) बढ़ जाती है

(B) घटता है

(C) कोई परिवर्तन नहीं होता

(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर (A)

Q.6 दूरदृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के नेत्र में किसी वस्तु का Image कहा पर बनता है

(A) कार्निया

(B) रेटीना के पीछे

(C) रेटीना के आगे

(D) रेटीना पर

उत्तर (B)

Q.7 निम्न में से किस मुख्य तत्व से तारे बने होते हैं

(A) ऑक्सीजन और हीलियम

(B) कार्बन और हाइड्रोजन

(C) हीलियम और हाइड्रोजन

(D) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन

उत्तर (C)

Q.8 निम्नलिखित में से किसका प्रयोग बर्फ को पिघलने से बचाने के लिए किया जाता है

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल

(B) नमक

(C) सोडा

(D) हाईड्रोजन

उत्तर (B)

Q.9 बल × विस्थापन बराबर होता है

(A) शक्ति

(B) कार्य

(C) ऊर्जा

(D) दाब

उत्तर (B)

Q.10 विद्युत धारा की SI मात्रक क्या है

(A) एम्पियार

(B) ओम

(C) हेनरी

(D) कुलाम

उत्तर (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
error: Content is protected !!