Daily Current Affairs

March Current Affairs Series Part -2

March Current Affairs Series का यह दुसरा part है इसके पहले पार्ट का लिंक नीचे दिया गया है जिसे आप जाकर पढ़ सकते है।
यदि आप सब गवर्नमेंट एग्जाम्स की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs अति महत्वपूर्ण है परीक्षओ के दृष्टिकोण से। सभी Exams SSC MTS, CHSL CGL, Steno, UP POLICE Constable तथा अन्य oneday Exam में current Affairs का scope लगातार बढ़ रहा है।

प्रश्न 1) भारत में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप G – 20 की बैठक 1 मार्च 2023 को कहां पर हुई जिसे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने संबोधित किया?
(A) पुणे
(B) बनारस
(C) गुरुग्राम
(D) भोपाल
उत्तर _ गुरुग्राम

प्रश्न 2) मार्च 2023 मे बोला टिनुबू ने अपने प्रतिद्वंदी अतीक अबूबकर को हरा कर किस देश के राष्ट्रपति बने है
(A) चिली
(B) नाइजीरिया
(C) घना
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर _ नाइजीरिया

प्रश्न 3) 1 मार्च 2023 को उप थल सेना प्रमुख का पद भार कौन ग्रहण किया है?
(A) M.V सुचिंद्र कुमार
(B) B.S राजू
(C) जनरल मनोज पांडे
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर_ लेफ्टिनेंट जनरल सुचिन्द्र कुमार

प्रश्न 4) IEEFA(Institute for energy economics and financial analysis) द्वारा प्रकाशित संयुक्त रिपोर्ट में स्वच्छ ऊर्जा उपयोग करने वाले शीर्ष भारतीय राज्य कौन बने है?
(A) कर्नाटक और गुजरात
(B) गुजरात और तमिलनाडु
(C) कर्नाटक और महाराष्ट्र
(D) केवल गुजरात
उत्तर_ कर्नाटक और गुजरात

प्रश्न 5) किस भारतीय प्लेटफार्म ने UPI Lite पेमेंट्स को लॉन्च किया है जिसके माध्यम 200 रूपए तक का पेमेंट बिना पिन enter किए हो जायेगा?
(A) Google Pay
(B) Phone Pay
(C) Paytm
(D) None Of These
उत्तर_ Paytm

प्रश्न 6) मार्च 2023 में PIB का प्रधान महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया?
(A) अरुण कुमार
(B) नीतीश भाटिया
(C) राजेश मल्होत्रा
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर_ राजेश मल्होत्रा

इसी के साथ साथ अन्य जानकारीयां

प्रश्न 1) वर्तमान 2023 में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल कौन है
(A) अब्दुल नजीर
(B) आर. एन. रवि
(C) सत्यपाल मलिक
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर _ अब्दुल नजीर

प्रश्न 2) वर्तमान समय में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर कौन है?
(A) उद्धव ठाकरे
(B) एकनाथ शिंदे
(C) देवेंद्र फडणवीस
(D) बाल ठाकरे
उत्तर_ एकनाथ शिंदे

प्रश्न 3) हाल ही में भारत के किस शहर का नाम को परिवर्तित करके छत्रपति शम्भाजी नगर कर दिया गया है?
(A) पुणे
(B) औरंगाबाद
(C) कोलकत्ता
(D) मदुरै
उत्तर_औरंगाबाद

यदि किसी भी प्रकार का सुझाव या सलाह हो तो comment जरूर कीजिए मै जल्द ही आपके कॉमेंट का ryply देने की कोशिश करुंगा।

march current affairs part -1    Read Now  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!