March Current Affairs Series Part – 1

March Current Affairs Series
March Current Affairs Series में यह First Part है SSC MTS 2023, UP Police Bharti, UGC NET JRF, SSC CHSL & CGL जैसे परीक्षाओ की तैयारी कर रहें है तो आपके लिए यह अति उपयोगी है Daily Current Affairs Most Important प्रश्न को कराया जा रहा है ताकि आप सभी की सफलता सुनिश्चित हो सके।
प्रश्न 1) प्रत्येक वर्ष विज्ञान दिवस जिसकी 2023 में थीम ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल बेलबींग है ” कब मनाया जाता है?
(A) 27 फरवरी
(B) 28 फरवरी
(C) 25 जनवरी
(D) 22 मार्च
उत्तर_ 28 फरवरी
प्रश्न 2) जियार्जियो मिलोनी भारत के दो दिवसीय यात्रा पर है किस देश से संबधित हैं,?
(A) जर्मनी
(B) इटली
(C) जापान
(D) कनाडा
उत्तर _ इटली
प्रश्न 3) लियोनाल मिसो को FIFA का सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार मिला है वो किस देश के खिलाड़ी है?
(A) स्वीटजरलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) स्पेन
(D) अर्जेंटीना
उत्तर _अर्जेंटीना
प्रश्न 4) प्रधानमंत्री ने कहां से pm किसान सम्मान निधि की 13 वीं किस्त को जारी किए?
(A) बेलगावी
(B) विजयवाड़ा
(C) नई दिल्ली
(D) प्रयागराज
उत्तर_ बेलगावी
प्रश्न 5) 27 फ़रवरी 2023 को किस राज्य की विधनसभा ने शीरा नियंत्रण विधयेक पारित किया?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर_उत्तर प्रदेश
आइए पढ़ते हैं कुछ 2022 के महत्त्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न 1) भारत में पहला वर्ल्ड प्रेस सेंटर कहां स्थापित जाएगा?
(A) लखनऊ
(B) पटना
(C) गुरुग्राम
(D) नई दिल्ली
उत्तर_ गुरुग्राम
प्रश्न 2) अंडमान निकोबार में स्थित किस पर्वत चोटी का नाम में परिवर्तन करके माउंट मणिपुर कर दिया गया है?
(A) माउंट हैरियट
(B) सैंडल पीक
(C) गारो खासी
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर_ माउंट हैरियट
प्रश्न 3) The Modi Gambit: Decoding Modi 2.0 पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) संजू वर्मा
(B) शशि थरूर
(C) नरेंद्र मोदी
(D) शांतनु
उत्तर_ संजू वर्मा
प्रश्न 4) मेरा पानी मेरी विरासत योजना की शुरुआत किस राज्य द्वारा शुरु की गई है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) पंजाब
उत्तर_ हरियाणा
प्रश्न 5) युवा जलवायु चैंपियनशिप UNDP द्वारा किस भारतीय यूट्यूबर को घोषित किया गया है?
(A) संदीप महेश्वरी
(B) विवेक बिंद्रा
(C) प्राजक्ता कोली
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर_ प्राजक्ता कोली
यदि आप लोगो को हमारे इस पोस्ट के माध्यम से कुछ सीखने को मिला है तो कॉमेंट जरुर करे।
2 Comments