March Current Affairs 2023

March Current Affairs 2023 Daily Series का यह Third Part है इसके पहले दो तारीख का करेंट अफेयर्स को उपल्ब्ध करवा दिया गया है जिसका लिंक नीचे दिया गया है सभी Sarkari Exams जैसे Relway, SSC MTS, CHSL &CGL, STENO,UP Police Constable,UGC NET JRF, BANK PO, तथा अन्य सभी ONE DAY परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी है।
Daily Current Affairs का स्कोप लगातर competitive Exams में बढ़ रहा है। यदि आप अपनी सफलता को सुनिश्चित करना चाहते हैं तो इस तरह से हमारे द्वारा दिए जानें वाले content को जरूर तैयार करे।
प्रश्न 1) विंडसर फ्रेमवर्क का निर्माण यूरोपीय संघ ने किस देश के साथ मिलकर किया है?
(A) रूस
(B) स्पेन
(C) पुर्तगाल
(D) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर_ यूनाइटेड किंगडम
प्रश्न 2) एशिया की सबसे लंबी साइकिल रेस जोकि Asian Altra Cycling Championship है कहां से प्रारम्भ हुई?
(A) भोपाल
(B) श्रीनगर
(C) बीजिंग
(D) टोक्यो
उत्तर_ श्रीनगर
प्रश्न 3) शून्य मैत्री अभ्यास हाल ही में भारतीय वायु सेना किस देश की वायु सेना साथ की है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) ब्रिटन
उत्तर_जापान
प्रश्न 4) हाल ही में नागालैंड में पहली बार महिला विधायक कौन बनी है?
(A) सलहूतुनू क्रुसे
(B) हेकानी जखालू
(C) A व B दोनो
(D) केवल A
उत्तर _A व B दोनो
प्रश्न 5) हाल ही में किस पड़ोसी देश ने सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिए भारत के साथ समझौता किया है?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
उत्तर_ बंगलादेश
प्रश्न 6) दुसरा विश्व का सबसे मजबूत टेलीक्रॉम ब्रैंड बन गया है?
(A) रिलायंस जियो
(B) Airtel
(C) स्विसकॉम
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर_ रिलायंस जियो
Note: पहला स्थान स्विसकॉम
प्रश्न 7) बाल यौन शोषण सामग्री पर National सम्मेलन का आयोजन कहां पर हुआ?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) लखनऊ
उत्तर_नई दिल्ली
प्रश्न 8) हाल ही में भारत का पहला एयरकूल्ड कंडेसर किसने चालू किया है?
(A) NTPC
(B) ONGC
(C) A व B दोनो
(D) केवल A
उत्तर_ केवल A
प्रश्न 9) BIMSTEC Energy Center के शासी बोर्ड की पहली बैठक की मेजबानी किस देश ने की है?
(A) जापान
(B) बांग्लादेश
(C) भारत
(D) चीन
उत्तर_ भारत
प्रश्न 10) निम्न में से कौन सा राज्य इण्डिया का पहला सरकारी मदर बैंक को स्थापित करेगा?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उत्तराखंड
उत्तर_ उत्तराखण्ड
यदि आपको हमारा यह Daily Current Affairs का content पसंद आया हो तो अपने दोस्तो को share कीजिए।
अगर किसी भी प्रकार का सुझाव या सलाह हो तो मुझे comment करके बताना न भूले।
इसे भी पढ़ें
1 मार्च का करेंट अफेयर्स। Read More
2 मार्च का करेंट अफेयर्स। Read More