Bollywood News

Jawan Movie Release Date: शाहरुख की ‘जवान’ फिल्म 7 सितंबर 2023 को हो रही है रिलीज

Jawan Movie Release Date: शाहरुख की ‘जवान’ फिल्म 7 सितंबर 2023 को हो रही है रिलीज

अब शाहरुख की जवान मूवी का रिलीज करने का डेट 25 अगस्त को न होकर 7 सितंबर 2023 को किया जायेगा
जवान मूवी का प्रोडक्शन का काम गौरी खान और निर्देशन एटली ने संभाला है

शाहरुख खान की ‘ जवान ‘ फिल्म का फाइनली रिलीज डेट जारी कर दिया गया है जवान मूवी का डेट कुछ दिन पहले 2 जून से बदलकर 25 अगस्त किया गया था। लेकिन शाहरुख खान और गौरी खान ने मोशन पोस्टर शेयर करके आखिर फाइनल डेट जारी कर दिया है।

अब जवान मूवी 7 सितंबर 2023 को फाइनली रुप से रिलीज की जायेगी। शाहरुख खान मोशन पोस्टर जारी किया है जिसमे एक जांबाज सिपाही का फोटो लगा है।
जवान फिल्म में नयनतारा और शाहरूख खान एक साथ नजर आने वाले हैं इस फिल्म में अल्लू अर्जुन कैमिया का रोल करते हुए नजर आएंगे

विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा दोनो लोग इस जवान फिल्म में अपना रोल करते हुए नजर आने वाले हैं ।

जवान फिल्म की डेट क्यों टली 

शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज डेट 2 जून फिर 25 अगस्त उसके बाद फाइनली 7 सितंबर 2023 को निर्धारित की गई है इसका कारण यह है कि पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी तक खत्म नहीं हो पाया है फिल्म को एडिट करने का काम अभी बाकी होने के कारण इसे 7 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसलिए फिल्म मेकर्स 7 सितंबर तक स्थगित करना उचित समझा।

आखिर सात सितंबर को ही क्यों

7 सितंबर को जन्माष्टमी होने के कारण हॉलीडे का फायदा इस फिल्म को मिल सकता है इसलिए ऐसा कहा जा रहा है किंग खान इसके पहले वाली मूवी पठान में दमदार कमाई की थी। उम्मीद जताई जा रही है शाहरुख खान की यह फिल्म काफी हिट हो सकती है क्योंकि इसके टेलर के आने के पहले ही इसके फैंस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस तिथि को इसके अलावा न तो हॉलीवुड की और न ही बॉलीवुड की कोई फिल्म रिलीज हो रही है।

शाहरूख खान 2023 मूवी/फिल्म: जवान

शाहरुख खान ने इस साल जवान मूवी से अपने फैन्स का दिल जीतने वाले हैं आप लोगो को जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। यह फिल्म 2 जून को रिलीज के प्रस्तावित थी लेकिन अब इसकी date को postponed कर दिया गया है

 शाहरुख खान पठान मूवी

शाहरुख खान ने जनवरी 2023 में पठान मूवी से देश विदेश काफी नाम कमाया। शाहरुख खान ने अपनी इस फ़िल्म से लाखो प्रसंसको का दिल जीत लिया था।

यह फ़िल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है एटली के निर्देशन में बनाई जा रही जवान फिल्म को भी लोग देखने के बेचैन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
error: Content is protected !!