Polity

Indian Polity & Constitution

हमारे इस अध्याय में संविधान के ऐसे 65 प्रश्न दिए गए हैं जोकि लगातर कई वर्षों से विभिन्न परीक्षाओं में पुछा जा रहा है यदि आप UPSC, SSC CHSL, MTS, Relway Group D, NTPC CBT-2, अन्य State Exams की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए अति उपयोगी है तो आइए देखते हैं सभी प्रश्नों को जो answer सहित दिया गया है।

भारतीय राज्य व्यवस्था के महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. भारत के संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई थी— 24 जनवरी 1950
  2. आपातकाल का उपबंध संविधान के किस भाग में सम्मिलित है— भाग 18
  3. संविधान में अंतः करण की स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में दी गई है— अनुच्छेद 25
  4. भारत के किस उपराष्ट्रपति का निधन कार्यकाल के दौरान हुआ था—  डा. कृष्णकांत
  5. राजभाषा विभाग किस मंत्रालय के अधीन काम करता है— गृह मंत्रालय
  6. लोक लेखा समिति में राज्यसभा के कितने सदस्य होते हैं— सात
  7. प्रथम राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई— 26 अक्टूबर 1962
  8. प्रथम लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे— गणेश वासुदेव मावलंकर
  9. 42 वा संविधान संशोधन कब किया गया— 1976 ई.
  10. राज्यसभा सदस्य के लिए न्यूनतम आयु कितनी है— 30 वर्ष
  11. संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था—22 जुलाई 1947
  12. भारतीय संघ के कार्यपालिका की शक्ति किसमें निहित होती है— राष्ट्रपति
  13. राज्यसभा का पहली बार गठन कब हुआ था— 3 अप्रैल 1952
  14. किस संविधान संशोधन के द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा दिया गया— 88 संविधान संशोधन
  15. संविधान के किस भाग में नागरिकता से संबंधित प्रावधान का उल्लेख किया गया है— भाग 2
  16. भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का निर्माण कब किया गया— वर्ष 1946
  17. संविधान सभा के कुल 389 सदस्यों में से प्रांतों के लिए निर्धारित कितने सदस्यों के लिए चुनाव हुए— 296
  18. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करते हुए देता है— उपराष्ट्रपति
  19. दलबदल से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख किस अनुसूची में किया गया है— दसवीं अनुसूची
  20. स्वतंत्रता के बाद सर्वप्रथम किस राज्य का गठन किया गया— आंध्र प्रदेश
  21. प्रेस की स्वतंत्रता का वर्णन किस अनुच्छेद में दिया गया है— अनुच्छेद 19
  22. मौलिक कर्तव्यों को किस समिति की अनुशंसा पर संविधान में सम्मिलित किया गया— सरदार स्वर्ण सिंह समिति
  23.  संविधान के किस प्रावधान को संविधान की आत्मा कहा जाता है— संवैधानिक उपचारों का अधिकार (अनुच्छेद 32)
  24. भारत की संघात्मक व्यवस्था कहां से लिया गया है— कनाडा
  25. भारत में आकस्मिक निधि किसके अधिकार में रखी गई है— राष्ट्रपति के अधिकार
  26. अस्पृश्यता को दंडनीय अपराध किस अनुच्छेद में घोषित किया गया है— अनुच्छेद 17
  27. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों को शामिल करने की प्रेरणा किस देश के संविधान से मिली है— आयरलैंड
  28. वर्तमान में राज्यसभा के सदस्यों की संख्या कितनी है — 250
  29. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है— 6 वर्ष
  30. पंचायती राज को संवैधानिक रूप किसके द्वारा दिया गया— 73वें संविधान संशोधन 1992 के द्वारा
  31. केंद्र तथा 1 या उससे अधिक राज्यों में होने वाले विवाद के मामले किस न्यायालय में प्रारंभ हो सकते हैं— उच्चतम न्यायालय
  32. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव किस प्रणाली के द्वारा होता है— एकल संक्रमणीय प्रणाली के आधार पर
  33. मूल अधिकार संबंधी विचारधारा का उद्भव कब हुआ था— फ्रांस की क्रांति के बाद 1989 में
  34. भारत के संविधान में पहली बार संशोधन कब किया गया था— 1951 ई. में
  35. भारत के संविधान सभा में मुस्लिम वर्ग के कितने प्रतिनिधि थे— 31
  36. राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति किस अनुच्छेद के द्वारा दी गई है— अनुच्छेद 72
  37. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे— सरदार वल्लभभाई पटेल
  38. किस अनुच्छेद में धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता प्रदान की गई है— अनुच्छेद 26
  39. वित्तीय आपात का प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है— अनुच्छेद 360
  40. उच्चतम न्यायालय की स्थापना सबसे पहले कहां की गई— कोलकाता (1862 ई. मे)
  41. वर्तमान में कितने राज्यों में विधान परिषद कार्यरत है— 6 ( उत्तर प्रदेश, बिहार ,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना , महाराष्ट्र और कर्नाटक
  42. भारतीय संविधान में गणतंत्र की अवधारणा कहां से ली गई— फ्रांस से
  43. इंडिया के एकमात्र निर्विरोध निर्वाचित राष्ट्रपति कौन थे— नीलम संजीव रेड्डी
  44. मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा की गई— 61 वे संविधान संशोधन के द्वारा
  45. भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है— महान्यायवादी
  46. किस राष्ट्रपति का निर्वाचन दूसरे चक्र की मतगणना के द्वारा हुआ था— वी वी गिरी
  47. संघ लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है— अनुच्छेद 315
  48. संविधान संशोधन का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है— अनुच्छेद 368
  49. किस संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान कहा जाता है— 42 वा संविधान संशोधन अधिनियम 1976
  50. संविधान के किस अनुच्छेद में राजभाषा का प्रावधान किया गया है— अनुच्छेद 343
  51. राष्ट्रीय आपात का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है— अनुच्छेद 352
  52. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रावधान है— अनुच्छेद 356
  53. वित्तीय आपातकाल की प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा की जाती है— अनुच्छेद 360
  54. निर्वाचन आयोग का उपबंध किस अनुच्छेद में किया गया है— अनुच्छेद 324
  55. किन राज्यों में ईवीएम का प्रथम बार प्रयोग हुआ था— राजस्थान ,मध्य प्रदेश, दिल्ली
  56. वित्त आयोग का प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है— अनुच्छेद 280
  57. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक पद का प्रावधान किया गया है— अनुच्छेद 148
  58. उच्च न्यायालय के गठन का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है— अनुच्छेद 216
  59. राज्यपाल के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 35 वर्ष
  60. राज्यसभा का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है— अनुच्छेद 80
  61. लोकसभा का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है— अनुच्छेद 81
  62. राष्ट्रपति पर लगने वाले महाभियोग का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है— अनुच्छेद 61
  63. कौन सा अनुच्छेद के तहत कार्यपालिका और न्यायपालिका के कार्य क्षेत्र को पृथक किया गया है— अनुच्छेद 50
  64. किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यों को निर्देश दिया गया है कि वे ग्राम पंचायत की स्थापना करें— अनुच्छेद 40
  65. किन अनुच्छेद को आपातकाल के दौरान भी निलंबित नहीं किया जाता है— अनुच्छेद 20 और अनुच्छेद 21

Note : भारतीय संविधान में प्रथम अनुसूची पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल के दौरान जोड़ी गई थी

यदि आप लोग इसका PDF लेना चाहते हैं तो comment करके जरूर बताएं और किसी भी प्रकार का content चाहिए तो आप telegram Join कर लीजिए वहां पर सभी update आपको मिलती रहेगी हमारा पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने मित्रो को जरूर share kare।

यदि आप सिंधु सभ्यता के बारे पढ़ना चाहते हैं तो आप क्लिक करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
error: Content is protected !!