Stock Market

How To Earn Money From Share Market

How To Earn Money From Share Market : शेयर मार्केट ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से आप घर बैठकर लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन आपके मन में यहसवाल जरूर उठ रहा होगा कि शेयर बाजार या शेयर मार्केट एक प्रकार का जुआ तो नहीं है|

हम आपको बता देना चाहता हूं कि शेयर मार्केट कोई गैंबलिंग जुआ नहीं है। शेयर मार्केट के जरिए बड़ी-बड़ी कंपनियां आम पब्लिक से पैसा लेकर देश  और विदेश की इकोनॉमिक्स को मेंटेन करते हैं यह मार्केट एक ही देश में नहीं चलता है बल्कि पूरे विश्व में चलता है|

हर देश का अपना अलग-अलग शेयर मार्केट है शेयर मार्केट किसी भी देश की इकोनॉमिक्स को प्रभावित करता है शेयर मार्केट में पैसा लगाने का या इन्वेस्टमेंट करने के लिए आप सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले इसके बारे में बखूबी तरीके से सभी चीजों को जान लेना आवश्यक है।

आप लोग शेयर मार्केट में तमाम प्रकार के शब्दावली सुनते होंगे जिसे आपको पता होना अति आवश्यक है हम आपको शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाया जाता है इसे बताने से पहले महत्वपूर्ण शब्दावली बता देते हैं।

What is SEBI?/सेबी क्या है
सेबी का पूरा नाम The Securities and Exchange Board of India है सेबी एक प्रकार की संस्था है जो शेयर मार्केट को हैंडल करती हैं और सभी प्रकार की कंपनियों पर निगरानी का भी काम करती हैं यदि कोई कंपनी फ्रॉड करती है तो उस पर सेबी कानूनी कार्रवाई करती है इसलिए शेयर मार्केट को सिक्योरिटी का काम सेबी के द्वारा गई थी।

What is NSE/BSE
NSE का पूरा नाम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज होता है और BSE का पूरा नाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज होता है। यदि आप शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी का शेयर खरीदते है तो आपको इनमें से किसी एक स्टॉक एक्सचेंज में शेयर खरीदना पड़ेगा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सबसे पुराना है अब लोग इसमें बहुत कम है खरीदारी करते हैं ज्यादातर लोग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में ही शेयर खरीदते और बेचते करते हैं।

What is Delevery/Intraday/Margin
यदि आप शेयर मार्केट में जाकर किसी भी कंपनी शेयर खरीदते हो तो आपको तीन ऑप्शन मिलेगा डिलिवरी, intraday और मार्जिन। इन तीनों में से किसी एक को चुनना होगा। तभी आप शेयर खरीद और बेच सकते हो। अब आपके मन मे यह प्रश्न जरूर उठ रहा होगा कि ये होता क्या है? Delevary का मतलब होता है आप जिस शेयर को खरीद रहे हो उसे अब जब चाहेंगे तब बेच सकते हो लेकीन intraday का मतलब होता है की आप जिस कम्पनी का शेयर जिस दिन खरीदे हो उसे जिस उसी दिन ही बेचना पड़ता है । इसी प्रकार यदि margin में खरीदते हैं तो आपको कम पैसा में ज्यादा शेयर मिलेगा लेकीन आप इसे सात दिन के लिए खरीद कर रख सकते हो इससे ज्यादा दिन के लिए रखना चाहते हो तो आप खरीदते समय जितना कम पैसा दिए थे उतना और add करना पड़ेगा।

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपको सबसे पहले शेयर मार्केट में अपना ऑनलाइन अकाउंट ओपेन करना पड़ेगा। आप Angel One, Zeerodha, Upstox, Groww, ICICI Securities जैसे Brokinkg कम्पनी के माध्यम से शेयर मार्केट में अपना demate account open कर सकते हैं इन सभी Broking Company का लिंक नीचे दिया गया है जहां से अपना demate account share market का ओपेन कर सकते हैं।

Document For Demate Account
डिमैट अकाउंट ओपेन करने के लिए आपके पास कौन कौन सा document होना चाहिए।
(1) अधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर
(2) पैन कार्ड
(3) बैंक एकाउंट
(4) 18 साल एज
यदि ये सभी document है तो आप शेयर मार्केट में अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

Open Demate Account Link

Angel One Open Demate Account Link

शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए
देखिए शेयर मार्केट से पैसा कमाने के कई तरीके हैं जैसे किसी company में पैसा इंवेशमेंट करके , यदि आप पैसा नही लगाना चाहते हैं तो आप refer and earn करके भी लाखो रुपय कमा सकते हैं । इस तरीके से लोग लाखो रुपए कमा रहें हैं आइए जानते हैं कैसे?

Refer and Earn से पैसा कमाए
आप यदि Angel One में अपना अकाउंट ओपन करके अपने रेफरल लिंक से किसी का अकाउंट ओपेन कराते हैं तो आपको 1000 रूपए मिलेगा यदि आप दिन भर में 2 अकाउंट ओपन करा दिए तो आप एक दिन में 2000 कमा सकते हैं और इस पैसे को आप आराम से निकाल सकते हैं। इसी प्रकार से अन्य सभी app जो ऊपर बताया गया है सभी में refer and earn का ऑप्शन दिया रहता है जहां से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

How To Earn Money From Share Market
How To Earn Money From Share Market
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए/How To Earn Money From Share Market
यदि आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाह रहे हैं तो आप लोग सबसे पहले शेयर मार्केट में अपने डिमैट अकाउंट ओपन कर लेना है उसके बाद आपको अपने डिमैट अकाउंट में यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है जब आप लॉगिन हो जाएंगे तो आपको वाचलिस्ट का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करना है अब आपके सामने बहुत सारे कंपनी देखेंगे और आप जिस कंपनी में पैसा लगाना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपना quantity और nse या bse choose कर लेना है नीचे Buy का बटन दिखेगा जिस पर जाकर आप अपना शेयर खरीद सकते हैं और फिर उसे Sell बटन पर जाकर बेच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
error: Content is protected !!