General Science

Digestive System

नमस्कार साथियों आज हम पोस्ट में जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण तथ्य को पढ़ेंगे जोकि सभी परीक्षाओं में अक्सर पूछा जाता है यदि आप भी Relway Group D NTPC CBT-2 SSS CHSL MTS STATE EXAMS की तैयारी कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें

  1. प्रोटीन, वसा और कार्बोहाईड्रट का पूर्ण रूप से पाचन शरीर के किस भाग में होता है छोटी आंत
  2. मनुष्य के शरीर का सबसे बड़ा आंतरिक अंग कौन सा है यकृत
  3. ट्रिप्सिन एंजाइम किस अंग से स्रवित होता हैं। अग्नाशय
  4. केला किस विटामिन का अच्छा स्रोत है विटामिन B
  5. पाचन में सहयता करने के लिय कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है HCL ( हाइड्रो क्लोरिक अम्ल)
  6. मनुष्य के शरीर का एक मात्र अंग कौन सा है जो पुनः विकसित हो सकता है जिगर(यकृत)
  7. कार्बोहाईड्रेट पाचन के बाद किसमे परिवर्तित हो जाता हैं ग्लूकोज
  8. एमाइलेज कहा से स्रवित होती है लार ग्रंथि
  9. दुग्ध प्रोटीन को कौन सा एंजाइम पचाता है रेनिन
  10. मनुष्य में पाचन क्रिया कहा से स्टार्ट होती है मुख
  11. प्रोटीन के पाचन में सहायक एंजाइम कौन सी है ट्रिप्सिन
  12. ट्रिप्सिन, टायलिन, पेप्सिन में से कौन सा एंजाइम पाचक एंजाइम नही है पेप्सीन
  13. लार में कौन सा एंजाइम पाया जाता है टायलिन
  14. कार्बोहाईड्रेट को ग्लाइकोजन के रूप में संग्रह करने वाला अंग कौन सा है यकृत
  15. स्टार्च को जल जल अपघटन से ग्लोकोज बनाने वाला एंजाइम है एमाइलेज
  16. भोजन से प्राप्त ऊर्जा को कैसे मापा जाता है कैलोरी
  17. कौन सा पदार्थ पित्ताशय में स्टोर होता है पित्त
  18. किसी मनुष्य के पाचन तंत्र को जांच करने वाला यंत्र क्या कहलाता है इंडोस्कोप
  19. दांत का Enamel किसका बना होता है कैल्सियम फास्फेट
  20. प्रोटीन की कमी से कौन सी बीमारी होती है क्वाशियोर्कर

महत्वपूर्ण पाचक एंजाइम

  • इरेप्सिन  – छोटी आंत  –पेप्टाइड को अमीनो एसिड में
  • लाइपेज –अग्नाशय– वसा को एसिड एवम ग्लिसराल  में
  • पेप्सिन–अग्नाशय– प्रोटीन को अमीनो एसिड
  • ट्रिप्सिन–अग्नाशय–प्रोटीन को पेप्टोन मे

यदि आपको इसका PDF download Karna है तो मेरा Telegram Channel Join करेhttps://t.me/poojamishra

 

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
error: Content is protected !!