Daily Current Affairs

Daily Current Affairs Quiz 4 July 2022

Q.1 अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक दिवस कब मनाया गया।

(A) 3 July

(B) 4 July

(C) 1July

(D) 2 July

उत्तर (A)

Q.2 अभी हाल ही में आयोजित उद्यमी भारत कार्यक्रम में RAMP योजना का शुभारंभ किसने किया।

(A) नरेन्द्र मोदी

(B) राजनाथ सिंह

(C) अमित शाह

(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर (A)

Q.3 वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट 2022 किसके द्वारा हाल ही में जारी की गई।

(A) RBI

(B) नीति आयोग

(C) वित्त आयोग

(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर (A)

Q.4 भारत ने DRDO द्वारा पहला बिना  पायलट के उड़ने वाले लड़ाकू विमान का सफल परीक्षण कहां किया।

(A) आंध्र प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) तामिलनाडु

(D) उड़ीसा

उत्तर (B)

Q.5 पांचवे वैश्विक फिल्म पर्यटन 2022 सम्मेलन का उद्घाटन कहां हुआ हाल ही में।

(A) दिल्ली

(B) लखनऊ

(C) चेन्नई 

(D) मुंबई 

उत्तर (D)

Q.6 मर्सर की 2022 कास्ट आफ लिविंग सिटी रैंकिंग के अनुसार विदेशी कर्मचारियों के लिए भारत का सबसे महंगा सिटी कौन सा है।

(A) दिल्ली

(B) लखनऊ

(C) बंगलुरु

(D) मुंबई

उत्तर (D)

Q.7 ऑस्ट्रेलियाई सेना और भारत की सेना के बीच आर्मी स्टाफ वार्ता AAST किस शहर में आयोजित की गई।

(A) हैदराबाद

(B) भुवनेश्वर

(C) देहरादून

(D) चेन्नई

उत्तर (C)

Q.8 अग्नीपथ भर्ती योजना के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करने वाली पहली राज्य विधानसभा कौन सी है।

(A) उत्तर प्रदेश

(B) पंजाब

(C) महाराष्ट्र

(D) कर्नाटक

उत्तर (B)

Q.9 प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस कब मनाया जाता है।

(A) 4 July 

(B) 2 July

(C) 30 June

(D) none of these

उत्तर (B)

Q.10 हाल ही में चर्चा में रहा हर्मीट क्या है।

(A) स्पाईवेयर

(B) अन्तरिक्ष मिशन

(C) वायरस

(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर (A)

यदि किसी भी प्रकार का प्रश्न या doubt है तो मुझे comment कर सकते है

हमारे telegram से जुड़ने के लिए Click पर टच करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!