Current Affairs Quiz 2021 -22
Current Affairs Quiz 2021- 22
जनवरी से लेकर जुलाई 2022 तक के ऐसे पश्नो को डाला गया है जो की परीक्षा के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है और सभी परीक्षाएं Relway Group-D,UPSSSC Pet के विधार्थी के लिए अधिक Important Current Affairs के प्रश्न है
Q.1 पहली भारतीय महिला एथलीट कौन बनी है जिसने दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीती हैं
(A) पी वी सिन्धु
(B) मीराबाई चानू
(C) हिमा दास
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर (A)
Q.2 सितंबर 2021 में वायु सेना के प्रमुख के पद पर किसे नियुक्त किया गया
(A) वी. आर. चौधरी
(B) मनोज पाण्डे
(C) एडमिरल आर हरि कुमार
(D) विपिन रावत
उत्तर (A)
Q.3 लगातार दूसरे वर्ष फीफा का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार खिलाड़ी का अवार्ड किसने 2022 में जीता है
(A) रॉबर्ट लेवंडोवस्की
(B) रोनाल्डो
(C) लोथर मथस
(D) राबर्ट बोगियो
उत्तर (A)
Q.4 किस बैंक ने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए वीर (VEER) नाम से Rupay कार्ड जारी किया
(A) कोटक महिंद्रा बैंक
(B) पंजाब नेशनल
(C) एसबीआई
(D) बैंक ऑफ बड़ौदा
उत्तर (A)
Q.5 किस देश में दुनिया की पहली स्वचालित और चालक रहित ट्रेन शुरू की गई
(A) जर्मनी
(B) रूस
(C) जापान
(D) भारत
उत्तर (A)
Q.6 किस कंपनी ने एयर इंडिया को ₹18000 की बोली लगाकर खरीद लिया है
(A) टाटा ग्रुप
(B) इंडिगो
(C) अडानी ग्रुप
(D) टीसीएस
उत्तर (A)
Q.7 अंतरिक्ष में सूट की जाने वाली पहली फिल्म द चैलेंज किस देश द्वारा बनाई गई है
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) भारत
उत्तर (A)
Q.8 निजी क्षेत्र की स्पेस कम्पनी स्काईरूट एयरोस्पेस ने वर्ष 2022 के अंत तक भारत के पहले निजी रॉकेट को लांच करने की घोषणा की जिसका नाम है
(A) Akash-1
(B) Dhruv-1
(C) Vikram-1
(D) Kalam-1
उत्तर (C)
Q.9 सुशान दिवस निम्न में से किसके लिए मनाया जाता है
(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजीव गांधी
(C) महात्मा गांधी
(D) अटल बिहारी बाजपेई
उत्तर (D)
Q.10 सैंधव सभ्यता का सबसे बड़ा स्थल धौलवीरा के स्थान पर बदलकर कौन सा हो गया है
(A) रखीगढ़ी
(B) आलमगीरपुर
(C) कालीबंगा
(D) लोथल
उत्तर (A)
Q.11 निम्नलिखित में से कौन सा देश बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2022 का मेजबानी करेगा
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) भूटान
उत्तर (C)
Q.12 800 से अधिक गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का संबंध किस देश से है
(A) पुर्तगाल
(B) फ्रांस
(C) चिली
(D) अर्जेंटीना
उत्तर (A)
Q.13 भारत के किस शहर को वाटर प्लस शहर घोषित किया गया है
(A) इलाहाबाद
(B) मुंबई
(C) इंदौर
(D) दिल्ली
उत्तर (C)
Q.14 सर्वेश्रेष्ठ गांव का खिताब जो की सयुक्त राष्ट्र पर्यटन सगठन द्वारा दिया जाता है किस को गांव को मिला है
(A) नालगोंडा (तेलेंगाना)
(B) पोचमपल्ली (तेलेंगना)
(C) कोंगथोग(मेघालय)
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर (B)
Q.15 किस राज्य ने केसर -ए -हिंद को राज्य तितली के रुप में घोषित किया है
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मेघालय
(D) गोवा
उत्तर (B)
इसे भीं पढ़े