Daily Current Affairs

Current Affairs 2022 Important MCQ

Current Affairs 2022 Important MCQ

इस लेख में ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न को चुन कर डाला गया है जिसकी अधिक से अधिक संभावना है की 2022 में होने वाले सभी परीक्षाओं में पूछा जाएगा UPSSSC PET, Group D, Indian Army Agniveer जैसे सभी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है

Q.1 केरल ने किस राज्य को हराकर संतोष ट्राफी 2022 का खिताब जीता
(A) हरियाणा
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D)पंजाब
उत्तर_C

Q.2 सन 2022 में विश्व पृथ्वी दिवस की थीम क्या है
(A) Invest in our planet
(B) Save and Secure Earth
(C) Save earth and environment
(D) None of these
उत्तर_A

Q.3 कतर में आयोजित हुए फीफा विश्व कप 2022 की स्पांसरशिप पहली बार किस भारतीय कंपनी को मिला
(A) Byju’s
(B) Unacadmy
(C) Tata
(D) Reliance
उत्तर_A

Q.4 दुनिया का पहला देश कौन बन गया है जो वन्यजीवों को दुर्व्यवहार से बचाने की लिए उन्हें कानूनी अधिकार दिया है
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) ब्राजील
(D) इक्वाडोर
उत्तर_D

Q.5 निम्नलिखिल में से किस राज्य सरकार ने मे ब्लू ड्यूक को स्टेट बटरफ्लाई घोषित किया है
(A) सिक्किम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
उत्तर_A

Q.6 भारत के राष्ट्रपति राम नाथ गोविंद ने मई 2022 में किस देश की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया
(A) ब्रिटेन
(B) दक्षिण कोरिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) जमैका
उत्तर_D

Q.7 मंकीपॉक्स से पीड़ित लोगों के लिए 21 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन चालू करने वाला पहला देश कौन बन गया है
(A) फ्रांस
(B) चीन
(C) भारत
(D) बेल्जियम
उत्तर_D

Q.8 विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरुस्कार 2022 के लिए विश्व स्वास्थ संगठन ने भारत के किस राज्य को चुना है
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर_B

Q.9 भारत और किस देश के बीच स्लाइनेक्स (SLINEX) अभ्यास का 9th संस्करण मार्च 2022 में शुरु हुआ
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) अमेरिका
(D) रूस
उत्तर_ A

Q.10 भारत की किस शहर में सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए पहली एंबुलेंस सेवा शुरु की गई
(A) चेन्नई
(B) लखनऊ
(C) पुणे
(D) दिल्ली
उत्तर_A

Q.11 E-9 पहल जोकि यूनेस्को द्वारा शुरू की गई है किससे सम्बन्धित है
(A) योग
(B) शिक्षा
(C) प्रदूषण
(D) स्वास्थ
उत्तर_B

Q.12 दौधन बांध का निर्माण भारत में किस नदी पर किया जाएगा
(A) केन बेतवा नदी लिंक
(B) झेलम
(C) चिनाब
(D) कावेरी
उत्तर_A

Q.13 भारत का पहला कौन सा राज्य है जो अपनी आबादी(18+) का 100% को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज देने का लक्ष्य को पूरा किया है
(A) जम्मू कश्मीर
(B)हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल
उत्तर_D

Q.14 LAMITIYE सैन्य अभ्यास मार्च 2022 में भारत और किस देश के बीच में आयोजित किया गया
(A) श्रीलंका
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) सेशेल्स
(D) रूस
उत्तर_C

Q.15 स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप 2023 का आयोजन किस देश में किया जाएगा
(A) भारत
(B) आस्ट्रेलिया
(C) ब्रिटेन
(D) जापान
उत्तर_A

Q.16 The Struggle For Police Reforms In India पुस्तक के लेखक कौन है
(A) प्रेम रावत
(B) प्रकाश
(C) शिशि थारूर
(D) स्मृति ईरानी
उत्तर_B

Q.17 Believe पुस्तक के लेखक कौन है
(A) सुरेश रैना
(B) राम माधव
(C) विराट कोहली
(D) कविथा राव
उत्तर_A

Q.18 केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के नए मुख्यमंत्री कौन बने है
(A) अरविंद केजरीवाल
(B) श्री विनय कुमार सक्सेना
(C) श्री मनोज सिन्हा
(D) None of these
उत्तर_A

Q.19 महाराष्ट्र के वर्तमान नए मुख्यमंत्री कौन बना है जो की उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बने है
(A) श्री एकनाथ शिंदे
(B) भगत सिंह कोसरी
(C) श्री हेमन्त सोरेन
(D) सत्यपाल मालिक
उत्तर_A

20. निम्नलिखित में से किसे 2021 में राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार प्रदान किया गया
(A) एस वी सरस्वती
(B) भानुमति घीवाला
(C) नीना गुप्ता
(D) आलिया भट्ट      उत्तर_ B

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!